प्रैस वार्ता करने आए संपूर्णानंद पर मिडिया सेंटर मेें सगे भाई व भाजपा नेता ने किया कातिलाना हमला, जानिए क्या है विवाद

रेवाडी: सुनील चौहान। एक बार फिर सुनील मूसेपुर आरोपो से घिर गए है। उसके भाई संपूर्णानंद ने भाई सुनील मूसेपर  गुुंडे बुलाकर कातिलाना हमला करने का आरोप लगाया है। गंभीर रूप से घायल को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं। घायल की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले संपूर्णानंद के तौर पर हुई है। वह बुधवार को रेवाड़ी में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ प्रेस वार्ता करने के लिए पहुंचे थे। तभी उन पर हमला किया गया। वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी हैं। वहीं सूचना के बाद कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव भी पहले घटनास्थल और फिर ट्रॉमा सेंटर में संपूर्णानंद से मिलने के लिए पहुंचे। इस मामले को लेकर एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही हैं। जिन्होंने हमला किया हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज करेंगे।

क्षतिग्रस्त ऑल्टो गाड़ी।

 भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुनील मुसेपुर के बड़े भाई संपूर्णानंद अहीर कॉलेज की जमीन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर प्रेस वार्ता करने वाले थे। वह एक सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी में बैठकर बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे मीडिया सेंटर पहुंचे। इसकी सूचना के तुरंत बाद प्रशासन ने मीडिया सेंटर को बंद कर दिया। आरोप है कि संपूर्णानंद रूके ही थे कि इसी बीच उनके भाई सुनील मुसेपुर, पिता व उनके साथ आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसको बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडे ही नहीं, बल्कि रॉड से हमला किया गया। करीब आधे घंटे तक घटनाक्रम चला। बुरी तरह लहूलुहान संपूर्णानंद बचकर अपनी गाड़ी में बैठे, लेकिन आरोपी यहीं नहीं रूके, उन्होंने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। खास बात यह है कि मीडिया सेंटर से करीब 50 मीटर की दूरी पर जिला सचिवालय में तमाम अधिकारियों के ऑफिस हैं। इसके बावजूद पुलिस आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। जब मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए तो पुलिस के आला अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। संपूर्णानंद ने आरोप लगाया कि उन पर हमला केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के इशारों पर किया गया हैं।

कैप्टन ने राव इंद्रजीत पर बोला हमला अहीर कॉलेज की जमीन को लेकर पिछले चार दिनों से हमलावर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती संपूर्णानंद से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि संपूर्णानंद के पास इस जमीन को लेकर दस्तावेज थे, जिसके जरिए वह मीडिया से बात कर इसका खुलासा करते, लेकिन इससे पहले ही केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के इशारों पर उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सरेआम गुंडागर्दी हैं।

घायल संपूर्णानंद से मुलाकात करते पूर्व मंत्री।

चुनाव में भाई के खिलाफ दिया था धरना वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट सुनील मुसेपुर को मिली थी। अपने ही सगे छोटे भाई सुनील के खिलाफ संपूर्णानंद ने मोर्चा खोल दिया था। कई तरह के आरोप लगाकर संपूर्णानंद ने उस वक्त शहर के मोती चौक पर धरना दिया था।