प्राइवेट बसों की मनमानी होगी बंद: हरियाणा रोडवेज ने शादी बुकिंग के लिए स्लेब किया तैयार

ROADWAYS BUS

हरियाणा: प्राइवेट बसो की ओर विवाह शादियों लिए जा रहे मनमानो दामो पर अब अंकुश लगने वाला है। हरियाणाम में अब ब्याह-शादियों में हरियाणा रोडवेज की बसों की भी निजी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए करीब दो सौ किलोमीटर के करीब दूरी होनी चाहिए।मिशन अग्निवीर : अभ्यर्थियों की शारीरिक टेस्ट प्रक्रिया शुरू, रिपोर्टिंग टाइम प्रातः: 4 बजे : साकले

 

किलोमीटर से बनाए स्लैब
हरियाणा रोडवेज की तरफ से चलाई जा रही इस बस सुविधा का लाभ उठाकर आप भी दूरदराज के क्षेत्र में आसानी से बारात लेकर जा सकते हैं। रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया गया है, जिसके अनुसार अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। कम से कम 160 किलोमीटर की दर से खर्च आपको वहन करना होगा।

अच्छी पहल: हरियाणा रोडवेज विभाग ने अब अनोखी पहल की है। रोडवेज विभाग (Roadways Department) की तरफ से बसों को शादियों में किराये पर भेजने का फैसला किया है। यानी हरियाणा की हवाई जहाज के नाम से मशहूर रोडवेज बसों को अब शादियों में भी देखा जा सकेगा। शादी में बारात ले जाने के लिए बसों की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप भी हरियाणा रोडवेज की बस बुक कर सकते हैं।Rewari: भाजपा की शानदार जीत पर भाजपा कार्यालयों में जश्न

जानिए कैसे करवाए बस बुकिंग
डिपो महाप्रबंधक ने कहा कि एसए ब्रांच से किसी भी समय बुकिंग करवा सकते हैं। डिपो में बसों की बुकिंग के लिए एसए ब्रांच स्थापित है। व्यक्ति जरूरत अनुसार, किसी भी समय बसों को बुक करवा सकते है। इसके लिए विभाग द्वारा बनाए नियमों का पालन करना होगा।