प्रशासन के आदेश हवाई: तीन माह बाद भी खेतो से नहीं निकाला पानी, आखिर कैसे करेंगे फसल की बुआई
जाटूसाना: सुनील चौहान। मुख्यमंत्री व उपायुक्त के आदेशों को सिंचाई विभाग के अधिकारी बिल्कुल गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री व उपायुक्त अधिकारियों को 25 अक्तूबर तक खेतों में एकत्र पानी को निकालने का आदेश दिए थे। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इन आदेशों पर कोई अमल नहीं किया। अभी खेतों में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। खेतों में पानी एकत्र होने के कारण किसान रबी की फसल की बिजाई करने से वंचित रह गए। वहीं किसानों को गेहूं की फसल की बिजाई न होने का डर सता रहा है।
बता दें, जुलाई माह में जिले में तेज बाशि हुई थी। ज्यादा बरसात होने के कारण जिले के एक दर्जन गांवों में पानी भर गया था। जिला प्रशासन की ओर से गांव गलियों से निकाल दिया गया था। वहीं खेतों को पानी के निकालने के कई जगह मोटरें लगाई गई थी। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से खेतों से पानी निकालने के लिए अभी तक जो प्रयास किए गए हैं, वो नाकाफी है। जिले के दर्जनभर गांवों के लगभग 50 प्रतिशत खेतों में अभी बरसाती पानी एकत्र हुआ है। किसानों का कहना है कि खेतों में पानी होने के कारण बाजरे की फसल पूरी तरह से खराब हो गई थी। खराब फसल का उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला। वहीं सरसों की फसल की बिजाई का समय तो निकला गया हैं। अगर खेतों का पानी नहीं सूखा तो गेहूं की फसल की बिजाई भी नहीं हो पाएगी।
जिले के गांव जाटूसाना, लाला, रोहडाई, रोझूवास, सूमा कतोपुरी, भैरमपुर, बास, रतनथल, मुंदड़ा और पाल्हावास, खेड़ा आलमपुर, उष्मापुर, हांसावास, गुरावड़ा, कंहौरा, कंहौरी, चांदनवास, मोहदीपुर रसुलपुर गांव खेतों में पानी भरा हुआ हैं। किसानों ने कहा कि यहां खेतों में दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जिससे किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 14 अक्तूबर को जल भराव वाले क्षेत्रों में से पानी की निकासी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसान समय से अगली फसल की बिजाई कर सकें। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में रेवाड़ी सहित राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों को यह कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी बैठक में मौजूद थे।
डीसी यशेंद्र सिंह ने अधिकारियों को आदेश देते हुए जिले के जिन गांवों में बरसात के कारण खेतों में पानी खड़ा है उस पानी को तुरंत निकालने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25 अक्टूबर तक सभी खेतों से पानी निकलवाएं ताकि किसान अपनी आगामी फसल की बिजाई कर सके।
बैठक में डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश, डॉ विकास, डॉ वंदना, डॉ सरोज, डॉ अमन, डॉ अजीत, नगर परिषद सचिव रेवाडी, सचिव नगर पालिका बावल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की ओर से गांव गलियों से तो पानी निकलवा दिया हैं। लेकिन अभी भी खेतों में पानी भरा हुआ हैं। खेतों में पानी भरा होने के कारण बाजरे की पूरी फसल खराब हो गई थी। अब सरसों की बिजाई भी नहीं कर पाए।