बिहार: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई। समाचार प्राप्त होने तक गोपालगंज जिले में छह लोगों की मौत और बेतिया जिले में करीब 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहरीली शराब से हुई मौतों पर राजद नेता मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि यही क्रूर सच है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को ही गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के आसपास के गांव के लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद ही कईयों की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में जलन और मुंह से झाग आने के बाद उन लोगों को मोतिहारी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही करीब छह लोगों की मौत हो गई। कईयों की स्थिति अभी भी काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं बेतिया में भी देशी जहरीली शराब पीने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। शराब पीने के बाद से ही तबीयत बिगड़ने के बाद कईयों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं बेतिया प्रशासन ने मामले में संदिग्ध मानते हुए मेडिकल टीम को जांच के लिए भेजा है और साथ ही पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर राजद नेता मनोज झा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। मनोज झा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये है आपकी शराबबंदी का क्रूर सच मुख्यमंत्री जी….लेकिन आपको न चिंता करनी है और ना ही चिंतन…बस चुनाव ‘येन केन प्रकारेण’ जीत लिए जाएं…..बाकी जनता भुगते…परिवार बर्बाद हो जाएं…आपको क्या?
गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस शराब के अड्डों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज पुलिस ने अबतक शराब बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन मकानों को सील कर दिया है। गोपालगंज डीएम ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए हैं।।