धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव खरखड़ा के हनुमान मंदिर के प्रांगण में नागरिकों के लिए निशुल्क स्वर्गीय पूर्व सरपंच दाता राम स्मृति में पुस्तकालय प्रारंभ किया गया। पुस्तकालय का उद्घाटन गांव के वरिष्ठ नागरिक तुलाराम यादव, मास्टर लाल सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट नरेश चौहान ने रिबन काट कर किया। नरेश चौहान ने कहा कि पुस्तको से ही हमें हमारे देश, समाज, तथा धर्म के इतिहास और जड़ों के बारे में जानकारी मिलती है। आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में भी पुस्तकें अपना एक स्थान रखती है। हमें युवा और बच्चों को पुस्तके पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने स्वर्गीय दाताराम सरपंच के सुपोत्र राकेश खोला का भी पुस्तकालय खोलने के लिए उत्साह वर्धन किया और कहां की इस तरह के कार्यों में लोगों को आगे आना चाहिए तभी समाज में सुधार संभव है। इस मौके पर निहाल सिंह नंबरदार, राकेश खोला, हरेंद्र सिंह, भोम सिंह, साहिल, मनीष, मोहित, कुलदीप, धर्मपाल सिंह, मुकेश डॉक्टर, यशराज खोला, रोहतास नंबरदार, छोटूराम तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति और युवा शक्ति मौजूद थे।