Haryana: सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने Head Master को चप्पलों से ‘पीटा’ , ये था विवाद

MARPEET
हरियाणा: टीचर ने बच्चे को पीटा यह तो कई बार सुनने में आया है। लेकिन भिवानी जिले के गांव बवानी खेडा में हुए महिला श्क्षिक व हेडमास्टर के बीच हुए झगडे को लेकर शिक्षा विभाग को शर्मशार कर दिया है। विजिलेंस की रैड: फतेहाबाद में मार्किट कमेटी सुपरवाईजर रिश्वत लेेते काबू कैसे हुआ झगडा: जिले के गांव बवानी खेडा के सरकारी स्कूल में कक्षा समय में खाना खा रही एक महिला शिक्षिका को हेडमास्टर ने टोका दिया। बस टोकते ही महिला शिक्षक ने चप्पलो से हेडमास्टर की पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर स्टाफ व बच्चे भी एकत्रित हो गए। डीइओ को दी शिकायत: हेडमास्टर ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी है। हेड मास्टर का आरोप है कि महिला शिक्षिका क्लास रूम में खाना खा रही थी और बच्चे बाहर घूम रहे थे, जब उन्होंने शिक्षिका को टोका तो उसने चप्पलों से मारपीट शुरू कर दी। वहीं शिक्षिका ने भी थाने में शिकायत देकर हेडमास्टर पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं। Rewari Accident: खडी बाइक को कार ने मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां व बहन घायल-Best24news ये है मामला: सरकारी स्कूल का हेड मास्टर स्कूल के निरीक्षण पर था तो प्रथम कक्षा के बच्चे बाहर खेलते नजर आए, जबकि कक्षा का समय था। इसके बाद हेड मास्टर संबंधित टीचर को बताने अंदर पहुंचे तो शिक्षिका खाना खा रही थी। आरोप है कि हेड मास्टर ने उन्हें क्लास टाइम में खाना खाने से टोका तो विवाद हो गया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस पर वहां हंगामा मच गया। शोर शराबा सुनकर अन्य स्टाफ सदस्य भी वहां पहुंचे और दोनों को अलग अलग किया। Rewari Crime: भरतपुर में बेचते चोरी किया हुआ ट्रैक्टर, ले जाते हुए ‘दबोचा’-Best24News दोनों पक्ष पहुचे थाने: शिकायत में हेड मास्टर ने आरोप लगाया कि स्कूल में शिक्षिका क्लास टाइम में खाना खा रही थी और बच्चे बाहर धूप में घूम रहे थे ।जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। उन्होंने शिक्षिका को इस बारे टोका तो तो शिक्षिका ने चप्पल निकाल कर उसके साथ मारपीट की।। मामले की लिखित शिकायत उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी है, वहीं महिला शिक्षिका ने भी बवानीखेड़ा थाने में शिकायत देकर हेड मास्टर पर अभद्र व्यवहार और एवं मारपीट के आरोप लगाए हैं।