पावर हाउस व कंपनी से सामान चोरी वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बावल: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने 11 केवी बिजली पावर हाउस व मैगमम एमआई स्टील प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से सामान चोरी के आरोप में अदालत से दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपियों की पहचान बावल के मोहल्ला जटवाडा निवासी सोनू व बंटी के रूप में हुई है। नरेश पाल ने गत 12 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं एचएसआईआईडीसी सेक्टर. 7 स्थित 11 केवी बिजली पावर हाउस में एसए के पद पर कार्यरत हूं। पावर हाउस की चार दीवारी पर लोहे की ग्रिल लगी हुई है। जिसमे से 10-11 ग्रिल चोरी हो गई। इसके अलावा पावर हाउस के सामने मैगमम एमआई स्टील प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की दीवार तोडकर चोर कंपनी मे से भी 5 सीवर के ढक्कन व 5 स्क्रैप बैग चोरी करके ले गए। जिसकी जानकारी कंपनी के असिस्टेंट एचआर धर्मबीर ने दी। आज हमे पता चला है कि हेमन्त पुत्र शिशराम निवासी बावल ने अपने साथियो के साथ मिलकर ये चोरी की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से पूछताछ में सोनू व बंटी का नाम भी आया था।