पलक झपकते ही गुरूग्राम शोरूम से 20 लाख की एसयूवी चोरी

बादशाहपुर (गुरुग्राम): चोर भी आजकल हाईटेक हो गए है। चोर ने पहले कार में लगे सुरक्षा यंत्रों को भी डिएक्टिवेट कर दिया है। सेक्टर-49 स्थित वाटिका सिटी के हुंडई शोरूम से शातिर बदमाश ने पलक झपकते ही शोरूम के बाहर खड़ी 20 लाख रुपये की एसयूवी अलकजार पर हाथ साफ कर दिया। गाड़ी की डिलीवरी ग्राहक को दी जानी थी। शोरूम कर्मियों ने डिलीवरी देने के लिए शोरूम के बाहर निकालकर गाड़ी खड़ी की तो एक शातिर गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस तरह शोरूम के बाहर से गाड़ी चोरी होने का सोहना रोड पर यह तीसरा मामला है।

डीएम हुंडई शोरूम के बाहर कर्मचारियों ने डिलीवरी देने के लिए 20 लाख की एसयूवी अलकजार को शो रूम से बाहर निकालकर पार्किंग में खड़ा किया। यह हुंडई ने 15 दिन पहले ही इसे लांच किया है। गाड़ी चोरी का पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। शोरूम से बाहर निकालने के कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति पार्किंग में खड़ी एसयूवी के पास आया और आसानी से कार को स्टार्ट कर ले उड़ा। चोरी करने वाला इतना शातिर है कि इस महंगी कार में लगे सुरक्षा यंत्रों को भी डिएक्टिवेट कर दिया है। जीपीएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है।

शोरूम के प्रबंधक विपिन चोपड़ा ने बताया कि गाड़ी की दोनों चाबियां कर्मचारियों के पास हैं। इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई है। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। बता दें कि 15 दिन पहले भी सेक्टर-48 स्थित माल में टाटा कंपनी के शोरूम से टाटा हैरियर गाड़ी चोरी हो गई थी। उस गाड़ी की कीमत करीब बीस लाख रुपये है। शोरूम के महाप्रबंधक अनुज शर्मा की शिकायत पर बादशाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया था। इस गाड़ी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।