परमवीर चक्र विजेता योद्धाओं की स्मृति में बनाई ‘वॉल ऑफ हीरो’ का विधायक ने किया उद्घाटन

रेवाड़ी: (सुनील चौहान)। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि हाड कंपकंपा देने वाली ठंड तथा लू के थपेड़ों के बीच देश की सीमाओं पर तैनात जवान ही हमारे असली हीरो है। सीने पर गोली खाकर भारत माता की रक्षा करने वाले रणबांकुरों की इस वीर भूमि पर शहीदों की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने का कदम बेहद सराहनीय है।
यादव कोसली के राजकीय कन्या महाविद्यालय में परमवीर चक्र विजेता योद्धाओं की स्मृति में बनाई गई ‘वॉल ऑफ हीरो’ का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा सैनिकों की खान है। विशेषकर कोसली विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक सैनिक देश सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी से लेकर अनेकों युद्धों में हमारे वीर सैनियों ने अपने प्राणों की आहुतियां देकर भारत माता की रक्षा की है। इन्हीं में से अनेकों ऐसे वीर हुए हैं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न केवल देश की रक्षा की, अपितु अपने अन्य साथियों व लोगों के जीवन को भी बचाया। उनके इसी पराक्रम की वजह से उन्हें सेना के श्रेष्ठ सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया है। उन महान सैनिकों की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने तथा युवा पीढिय़ों को उनके जीवन से प्रेरणा दिलाने के लिए परमवीर चक्र योद्धाओं की जीवनी एवं चित्र सहित तैयार की गई वॉल बेहद सराहनीय है। इस तरह के कदम अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी उठाने चाहिए तथा बचपन से ही विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को पैदा किया जा सके।
इस अवसर पर कप्तान सुभाष यादव, तेजपाल यादव, डा. सुचेत यादव, सतबीर यादव, सुरेंद्र यादव, रमेश शर्मा, ईसीएचएस कोसली से कर्नल घीसाराम, मेजर शिव कुमार, रामफल यादव, देवेंद्र सिंह, दयानंद आर्य, राजसिंह आर्य, मठ समिति कोसली के अध्यक्ष महेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग, स्टॉफ व छात्राएं मौजूद रहीं।