haryana Toll news: नारनौल रोड पर टोल शुरू: इस रूट पर बढा किराया, जानिए कितना

रेवाडी: रेवाड़ी-नारनौल-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर टोल टैक्स शुरू होने के साथ रोडवेज प्रबंधन ने भी नारनौल रूट की बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि फिलहाल 5 रुपए किराया बढ़ाया गया है जिसके बाद अब रेवाड़ी से नारनौल जाने वाले यात्रियों को 55 रुपए की जगह 60 रुपए किराया देना होगा। हालांकि रोडवेज के नियमों के अनुसार यह बढ़ोतरी 8 रुपए की होती है लेकिन फिलहाल सभी स्टॉप का किराया बढ़ाकर इसे राउंड फिगर में 5 रुपए कर दिया गया है।

Rewari Crime : ट्रेन में नकदी से भरा पर्स व मोबाइल चोरी

एनएच-11 पर बुधवार से टोल प्लाजा प्रारंभ होने के बाद कार-जीप और वैन के लिए 35 रुपए और बस व ट्रक पर 120 रुपए टोल शुल्क लगाया गया है। टोल शुल्क लागू होने के साथ ही रोडवेज प्रबंधन ने भी तत्काल प्रभाव से अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद अब यात्रियों टोल शुल्क के नाम पर 5 रुपए अधिक किराया देना होगा। यह बढ़ोतरी रेवाड़ी से नारनौल तक के हर रूट बस स्टॉप के लिए की गई है।

ऐसे में यात्रियों की जेब पर भी बोझ पड़ गया है और उनको हर बार 5 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा। बता दें कि हाईवे बनने से अब रोडवेज में नारनौल तक 1.30 की बजाय 1 घंटा ही लगेगा। रोडवेज की डीजल की खपत कम होगी, वहीं बसों के फेरे भी बढ़ेंगे। एक फेरे में बस को 120 रुपए ही टोल देना होगा, जबकि इसकी एवज में बढ़े किराये से कई गुना अधिक राजस्व मिलेगा।

Rewari crime : लोन का झांसा देकर ठगी करने वाला काबू

निजी बसों ने बढाया किराया:

टोल की वजह से नारनौल रूट पर चलने वाली झुंझुनूं और दिल्ली की तरफ जाने वाली निजी बसों के संचालकों ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि लंबी दूरी के स्टॉपेज के लिए निजी बसों में यह बढ़ोतरी वहीं 5 रुपए तक है लेकिन छोटे स्टाॅपेज के लिए निजी बसों में अधिक किराया बढ़ा दिया है।

Rewari Crime: बदमाशो ने तोडे कार के सीसे, जाते जाते दी जान से मारने की धमकी

नारनौल रूट पर अब यह किराया देना होगा
रेवाड़ी से नारनौल के लिए 55 से बढ़ाकर 60 रुपए, नीरपुर व सुराना के 50 से 55 रुपए, सराय व बाछौद के 45 से 50, अटेली के 40 से 45, गोकलपुर के 35 से 40, चंदपुरा व काठूवास के 30 से 35, कुंड के 25 से 30, माजरा के 20 से 25, पाली के 15 से 20 व खोरी के 10 से बढ़ाकर 15 रुपए कर दिए गए हैं।