नाईट डोमिनेशन: रेवाडी पुलिस ने छह घंटे चलाया अभियान, 1730 वाहनों की हुई जांच, 43 वाहनों के काटे चालान

रेवाडी: सुनील चौहान। जिला रेवाडी पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक रेवाडी के नेतृत्व मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गत रात्री को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रात्री नाईट डोमिनेशन चलाया गया। जिसमें जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा चैकिंग पार्टियां और नाकाबंदी करके विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई। जो प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज और थाना चौकी में तैनात फ़ोर्स नाकाबंदी और चैकिंग में रही। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों और नाकाबंदी पर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से चैक किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नाईट डोमिनेशन के दौरान स्वयं जिला रेवाडी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सभी पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ पुलिस कार्य करने के लिए निर्देश दिए।   Night domination 1 अभियान के तहत पुलिस द्वारा रात को 10 बजे से तड़के चार बजे तक कुल 190 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया है तथा 107 व्यक्तियो के पर्चा अजनबी भरे गए है। चैकिंग के दोरान 1730 वाहनों की जांच की गई, इनमें से 43 वाहनों के चालान काटे गए तथा 1 वाहन को इम्पाऊण्ड किया गया है। इसके अलावा 1 एफआईआर दर्ज की गई। अभियान के दौरान थाना बावल पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रात में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा अपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है। Night domination 2 1 जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलती रहेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की समय-समय पर पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान चलाने से आपराधिक और असामाजिक तत्वों में किसी भी गलत कार्य को करने का भय रहता है जिससे अपराध होने की सम्भावना कम हो जाती है। अपराधों पर रोकथाम लगाने व आम जन की सुरक्षा को लेकर जिला रेवाड़ी पुलिस इस प्रकार के अभियान आगे भी चलती रहेगी।