नहीं पहुंची खाद, रेवाडी में गुस्साए किसानों ने अनाज मंडी गेट पर लगाया ताला

रेवाडी: सुनील चौहान। जिले मे में DAP खाद का संकट खत्म नहीं हुआ है। मंगलवार की सुबह रेवाड़ी में खाद नहीं मिलने पर गुस्साए किसानों ने नई अनाज मंडी के मेन गेट पर ताला गया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। करीब आंधा घंटा किसानों का विरोध प्रदर्शन चला। सूचना पाकर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके ने किसानों के सामने ही अधिकारियों से बात की। उसके बाद किसानों ने दरवाजा खोल दिया।

गौरतलब है जरूरत के अनुसार खाद जिले में नहीं पहुचं रहा है। प्रदेश में दूसरे जिलों के साथ-साथ रेवाड़ी में भी खाद का संकट लगातार बरकरार है। मंगलवार को काफी संख्या में किसान रेवाड़ी की अनाज मंडी में खाद केन्द्र के बाहर आकर लाइन में लग गए। सुबह 10 बजे जैसे ही किसानों को पता चला है कि आज भी खाद नहीं मिलेगी तो किसानों ने विरोध स्वरूप मंडी के गेट को बंद कर दिया। किसानों ने कहा कि खाद की कालाबाजारी हो रही है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी के अनुसार, खाद के बैग लेकर मालगाड़ी रेवाड़ी के खोरी स्टेशन तक पहुंच चुकी है। मंगलवार शाम तक खाद केन्द्रों पर स्टॉक पहुंच जाएगा तथा बुधवार को वितरण शुरू होगा। गेहूं की बिजाई के लिए नवंबर और दिसंबर माह में करीब 6600 मिट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता होगी। करीब 15 हजार मिट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। अभी कुछ किसानों ने सरसों की बिजाई के दौरान अतिरिक्त डीएपी स्टाक कर लिया था, लेकिन ज्यादातर किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी और यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है।