नशे में धुत बदमाश ने रखा था रेलवे लाईन पर गार्डर, जानिए कौन था आरोपी और क्यो रखा था रेलवे लाईन पर

रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाडी फुलेरा रेलवे मार्ग पर खोरी स्टेशन के पास लोह के का गार्डर रखने वाले आरोपित को जीआरपी ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव सहारनवास निवासी शिवचरण के रूप में हुई है। हालांकि गाडी चालक की सूझबुझ के चलते अमरजैसी ब्रेक ले लिए गए थे, जिसके चलते हादसा होने से टल गयां जीआपी पुलिस के अनुसार शिवचरण शराब पीने का आदी है। उसके पास शराब के पैसे नहीं थी। उसने खोरी रेलवे स्टेशन के पास ही एक भारी-भरकम गार्डर पड़ा हुआ देखा। पूछताछ में शिवचरण ने बताया कि उसने गार्डर को टुकड़ों में उठाकर बेचने की योजना बनाई और फिर गार्डर के टुकड़े करने के लिए उसे रेलवे ट्रैक पर रख दिया। बाद में वह वहां से फरार हो गया।
सुबह करीब 5 बजे एक मालगाड़ी रेवाड़ी से फुलेरा के लिए चली थी। रेवाड़ी-फुलेरा मार्ग पर खोरी स्टेशन के बीच जैसे ही मालगाड़ी पहुंची तो लोको पायलट सुरेंद्र कुमावत की नजर ट्रैक पर पड़े गार्डर पर गई और उन्होंने तुरंत ब्रैक लगा दिए। हालांकि इंजन से गार्डर टकराया भी, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) मदन लाल कोहली और रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।