नशीला पदार्थ बेचने वाला काबू, 18 मिली ग्रांम स्मैक बरामद

रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशो के बावजूद जिले में नशे का कारोबार पर अंकुश नही लग पा रहा है। पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 18 मिली ग्रांम स्मैक बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ जिला के कनीना के वार्ड न. 8 निवासी निरंजन के रुप मे हुई है। पुलिस को रविवार को गस्त के दौरान सुचना मिली की निरंजन निवासी वार्ड न0 8 कनीना नशीला पदार्थ स्मैक बेचने व लाने का काम करता है वह नई आबादी रेवाडी से स्मैक खरीदकर ला रहा हैै। रैडिंग पार्टी तैयार करके मिली सूचना अनुसार बताई जगह पर पहुंचे तो नई आबादी मे गली मे एक नौजवान लडका आता हुआ दिखाई दिया तथा वह शक्स पुलिस पार्टी को देखकर भागने कि कोशिश करने लगा तब पुलिस ने शक के आधार पर उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम निरंजन बतलाया। उसके बाद युवक कि नियमानुसार तलाशी ली तो उसके पास कुल 18 मिली ग्रांम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई । पुलिस ने बरामद शुदा स्मैक को कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाडी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है।