नपा चेयरमैन उपचुनाव: 12 सिंतबर को 9 धुरंधरों में होगी जंग, जानिए किसको क्या मिला चुनाव निशान
खरखडा आइटीआई को बनाया कंट्रोल रूम, रविवार को यहीं पर होगी ओवरआल मतगणना धारूहेडा: सुनील चौहान। नगर पालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिए कवरिंग 5 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। छटनी व नाम वापस लेने के बाद चेयरमैन के 9 प्रत्याशी रह गए है। शनिवार सीटीएम रोहित कुमार ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंतिटत कर दिया गया। चुनाव लडने वालों में छह प्रत्याशी पुराने है तो दिसंबर में भी चुनाव लड चुके है।
नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि छटनी में सुमनसिंह का नांमाकन रिजैक्ट हो गया था। शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी व सीटीमएम रोहित कुमार ने सही नामांकन पाए जाने वालों नौ प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिए है।
9 प्रत्याशी चेयरमैन की दौड में: नपा चेयरमैन के लिए बुधवार को कवरिंग सहित छह प्रत्याशियों ने तथा गुरुवार को कवरिंग सहित 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया किया था। छटनी के चलते चांद कालोनी निवासी सुमन कुमार का फार्म रदद हो गया था। शनिवार को कवरिंग के पांचो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। नामांकन वापस के बाद अब चेयरमैन के लिए नौ प्रत्याशी मैदान में है।
………….
खरखडा आईटीआई को बनाया कंट्रोल रूम: चुनावों के चलते खरखडा आईटीआई को कंट्रोल रूम बनाया गया है। रविवार को 17 वार्डो के 31 बूथों पर मतदान होगा तथा बाद में कंट्रोल रूम खरखडा में मतो की गणना की जाएगी तथा रविवार को रिटर्निंग अधिकारी रोहित यादव की ओर से परिणाम घोषित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बूथों के अलावा कंट्रोल रूप पर भारी बल तैनात रहेगा।
12 को होगा मतदान:
कवरिंग प्रत्याशियों की ओरे नामांकन वापस लेने के बाद बचे नौ प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए कर दिए गए है। 12 सितंबर रविवार 31 बूथों पर चुनाव होंगे तथा इसी दिन चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। खरखडा आईटीआई को कंट्रोल केंद्र बनाया गया है।
प्रदीप देशवाल, सहायक रिटर्निग अधिकारी