नए सेक्टर विकसित नहीं होने से एचएसवीपी कर्मियो की स्थिति बिगडी
रेवाड़ी: सुनील चौहान। एचएसवीपी (हुडा) कर्मचारी यूनियन की जिला इकाई की ओर से स्थानीय एचएसवीपी कार्यालय परिसर में सर्किल प्रधान रामनिवास ठाकरान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सर्किल प्रधान ने कहा कि पिछले कई वर्षों से एचएसवीपी के नए सेक्टर विकसित नहीं होने के कारण विभाग की वित्तीय स्थिति बिगड़ती जा रही है इसके चलते फील्ड के अनेक कार्यालयों को भी कम किया जा रहा है तथा साथ ही अनेक स्थानों पर कर्मचारियों को दूसरे विभागों नगर निगम, जीएमडीए आदि में भेजा रहा है। इसके कारण एचएसवीपी विभाग काफी कमजोर होता जा रहा है। ऐसे में मौजूदा सरकार को विभाग को बचाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी यूनियन फील्ड व क्लेरिकल कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण तथा उनके हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। बैठक में वरिष्ठ प्रांतीय उपप्रधान अजीत सहरावत ने भी कर्मचारियोें को एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान सर्वसम्मति से यूनियन की जिला इकाई का गठन किया गया। इसमें छत्रसिंह को चेयरमैन, विजय सिंह यादव को जिला प्रधान, गणपाल को उपप्रधान, अनिल यादव को सचिव, बीरसिंह यादव को कार्यालय सचिव, भूपसिंह को खजांची, सुरेश कुमार, अशोक यादव व राजबीर सिंह को उपप्रधान, राजीव मुद्गिल को ऑडिटर व गजानंद शर्मा को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी दी गई।