धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मालपुरा व कापडीवास में शुक्रवार को
स्वास्थ्य विभाग धारूहेडा के सौंजन्य से वेक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कापडीवास में में 45 से अधिक उम्र के 198 लोगों दूसरी डोज दी गई। वही धारूहेडा व मालपुरा में 18 से अधिक व 45 से अधिक आयु वालें लोगो को वेक्सीन लगाई गई। कापडीवास राजकीय स्कूल में लगाए शिविर में डा कपिल यादव ने कहा कि सरकार की ओर से जगह जगह शिविर लगाकर कोविडरोधी वेक्सीन लगाई जा रही है। वेक्सीन को लेकर धबराने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से निशुल्क 100 फीसद लोगों को कोरोना रोधी वेक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाए कि आरोगय सेतु या कोविन पोर्टल पर अपनी जरूरत अनुसार स्लोट बुक करें, ताकि भीड से बचा जा सके। कापडीवास शिविर में एमपीएचडब्लू संदेश खोला व एएनएम सरला ने सहयोग किया। वहीं पीएचसी में धारूहेडा डा जयप्रकाश, सुनील फामेर्सी आफिसर, धमेंद्र ने डोज लगाई। चिकित्सक से आमजन से अपील की वे वेक्सीनेशन जरूर करवाए ताकि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए शरीर में रोगों से लगने की क्षमता बढाई जा सके। गुरुवार को डोज नहीं आने के कारण शुक्रवा को पीएचसी धारूहेडा में सुबह से भीड लगी रही।
Uncategorized