धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के वार्ड 16 की संतोष कालोनी में करीब 21 घंटे बाद बिजली गुल रही। बिजली के अभाव में दिनभर हाहाकार मचा रहा। इतना ही नहीं रातभर लोग गलियों में घूमतें नजर आए। बार शिकायत के बाजजूद सुनवाई नही होने को लेकर कालोनियो वासियों ने मंगलवार को निगम कार्यालय जाकर भी विरोध प्रदर्शन किया गया तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
ग्रामीण राकेश सैनी, राहुल राजपूत, रमेश, रतनलाल, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार ने बताया औद्योगिक कस्बे में विद्युत निगम की ओर से की जा रही बिजली की अघोषित कटोती धारूहेडा वासियो के लिए आफत बनी हुई है। जहां एक ओर सूर्य देव अपने तेवर दिखा रहे है, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी मनमानी कर रहा है। वार्ड 16 की संतोष कालोनी में सोमवार शाम को 5 बजे बिजली गुल हुई थी। बार बार शिकायत के बावजूद रातभर बिजली को ठीक नही किया गया। सुबह तक जब बिजली नहीं आई तो गुस्साए लोग विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे तथा विरोध प्रदर्शन किया। कालोनिवासियो के विरोध करने के बाद प्रशासन हरकत में आया तथा बिजली आपूर्ति को बहाल किया गया। बिजली के अभाव में दिनभर लोग परेशान रहे। लोगों का आरोप है निमग अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर है तीन दिन पहले भी इसी ट्रासंफार्मर में खराबी आने से छह घंटे बिजली गुल रही थी।
बिजली आपूर्ति बहाल: ओवरलोड के चलते बार बार ट्रांसफार्मर में खराबी आ रही है। ट्रासंफार्मर नया लगा दिया गया था। लेकिन सोमवार को केबल में फाल्ट आया था। रात को फाल्ट नही मिल पाया। ऐसे में मंगलवार को पूरी केबल को बदल कर आपूर्ति बहाल की गई है।
अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ विद्युत निगम धारूहेडा
Uncategorized