धारूहेडा में कागजों में दौड रही दुर्गा शक्ति, अब निजी काम में हो रहा इनका इस्तेमाल
धारूहेडा: सुनील चौहान। महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए गठित की गई पुलिस की दुर्गा शक्ति केवल कागजों में दौड रही हैं असलियत में सुरक्षा के लिए दिए गए वाहनों का निजी काम में इस्तेमाल हो रहा है।
तील साल पहले दी थी सुविधा: तीन साल पहले जिला पुलिस को होंडा कंपनी की तरफ से एक दर्जन से अधिक स्कूटी दी गई थी। जिनको दुर्गा शक्ति टीमों के लिए इस्तेमान किया गया था। कुछ माह तक तो इनका इस्तेमाल दुर्गा शक्ति फोर्स में शामिल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बाहर तैनाती के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी के लिए किया गया। लेकिन आजकल अब इनका इस्तेमाल बेहद कम संख्या में महिला पुलिस कर्मी कर रही है । जबकि पुरुष कर्मचारी इनका इस्तेमाल अपने कामों के लिए कर रहे हैं।
निजी वाहन बनी दुर्गा शक्ति की स्कूटी: पुलिस की अनदेखी के चलते धारूहेडा में अब दुर्गा शक्ति वाहन निजी काम में इस्तेमाल किया जा रहा है। इन स्कूटी पर दुर्गा शक्ति का स्लोगन और महिला हेल्पलाइन नंबर-1091 भी अंकित किया गया है।