‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’

धारूहेडाः पूर्व संरपच कंवर सिंह कहा कि देश में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में ‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’ स्लोगन को ही सच्चाई के साथ स्वीकार करना होगा। इसी से हम स्वयं बचेंगे और समाज के लोगों को भी रोग से बचा सकेंगे। ऐसे में लोगों को जागरूकता के साथ मास्क लगाकर बाहर निकलने की जरूरत है। जागरूकता के लिए धारूहेडा में नपा की ओर से रैली भी निकाली गई। रैली को पूर्व सरंपच कंवर सिंह ने रवाना किया।
‘ अब न कोई बहाना मास्क है लगाना’ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ ही उसकी साफ-सफाई और पहनने के सही तरीके का पालन करना भी बहुत जरूरी है। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन विभिन्न संगठनों की मदद से मुफ्त मास्क वितरित करवा रही है। वहीं कोरोना सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कस्बे सैनिटाइजर भी करवाना शुरू कर दिया गया है। नपा सचिव अनिल कुमार ने कहा कि हमें कोरोना से   घबराना नहीं है, लेकिन इसको लेकर गंभीर भी होना पडेगा। इस मौके पर निरीक्षक सतेंद्र यादव ने कस्बे में सैनिटाईज करने के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी लगाई। इस मौके पर एमई सजय मलिक, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, जेई दीपक, अनिल कुमार, सतेंद्र, राजबीर, प्रवीण, नरेश आदि मौजूद रहे।