दवा निर्माता कंपनी धारूहेडा में फटा सिलेंडर, एक गंभीर, मची भगदड
धारूहेडा: सुनील चौहान। जोनियावास स्थित दवा निर्माता कंपनी में मंगलवार शाम को सिलेंंडर फट गया। सिलेंडर के फटने से कंपनी में भगदड मच गईं वहीं एक श्रमिक भी सिलेंडर की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिलेंडर फटने से फैली गैस से अफरा तफरी मच गई। सिलेंडर फटने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। लेकिन सिलेंडर ने एक बार फिर कपंनी की सुरक्षा नियमों की पोल खोल दी है। गौरतलब है कि जौनियावास गावं के बीच में एक दवा कंपनी स्थापित है। दवा कंपनी से निकलने वाले पानी व दूषित हवा से ग्रामीण परेशन है। पिछले साल भी ग्रामीणों ने इस कंपनी की ओर से छोडी जा रही दूषित गैस को लेकर काफी विरोध किया था। कंपनी की ओर से छोडे जा रहे पानी से आस पास कालोनियों का पानी दूषित हो चुका हैं। ग्रमीणों के विरोध करने कपंनी की ओर से आस पास कालोनी में पीने का पानी व चिकित्सा सुविधा उपलबध करवाने का आश्वसन दिया था। लेकिन कुछ दिन के बाद से फिर से दूशित पानी व गैस छोडना शुरू कर दी है। मंगलवार शाम को कंपनी में अचानक सिलेडर फट गया, जिससे एक ओर हादसा टल गया। अचानक हुए हादसे से कंपनी में अफरा तफरी मच गई। वहीं सिलेंडर से निकली दूषित गैस से ग्रामीणो का जीना मुहाल हो रहा है। सिलेंउर के गिरने से कंपनी में कार्यरत एक श्रमिक घायल हो गया। ग्रामीण इद्रपाल यादव, राकेश, अनिल, सुरेंद्र आदि ने बताया कि कंपनी की ओर से छोडी जा रही दूषित गेस को लेकर कई बार हरियाणा प्रदूषण बोर्ड को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीे की जा रही है।