पर्स में थे करीब तीन हजार रूपए नकदी व एटीएम कार्डरेवाडी: जिले में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा है। आये दिन बदमाश किसी न किसी का अपना शिकार बना ही लेते है। बदमाशों ने पटौदी फ्लाईओवर के पास माल उतार कर घर लौट रहे ऑटो चालक से नकदी, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लूट लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया है।
पीड़ित सतीश ने बताया कि वह रेवाड़ी के गांव किशनगढ़ में रहता है। वह गुरुग्राम में ऑटो से माल अनलोड करने गया था। रात 10 बजे घर लौटते समय रेवाड़ी-रोहतक हाईवे स्थित पटौदी फ्लाईओवर के पास पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने ऑटो के आगे बाइक लगा दी। बदमाशों ने उससे पूछा कहां जाओगे। सतीश ने बीकानेर जाने की बात की तो एक बदमाश उतरकर ऑटो में आकर बैठ गया और फिर ऑटो की चाबी निकाल ली। इससे पहले सतीश कुछ समझ पाता बदमाशों ने हाथापाई शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पर्स छीन लिया। पर्स में करीब 3 हजार रुपये नकद थे।
दी जा रही है दबीश: पुलिस ने सतीश की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है, जिससे बदमाशों के बारे में सुराग लगाया जा सके। इतना ही नहीं सतीश द्वारा बताए गए बाइक के नंबरों की भी जांच की है। पुलिस की ओर से बदामाशों का पकडने के लिए दबीश दी जा रही है।