तेल पाईप लाईन में वाल्व लगाते ही बजा सायरन ओर भाग गए चोर

हरियाणा: सुनील चौहान। रेवाड़ी से पानीपत तक जा रही इंडियन ऑयल की तेल पाइप लाइन में गांव चांदावास के किट एक बार फिर सेंध लगा दी। जैसे ही चोरो की ओर तेल चोरी के लिए वाल्व लगाया तो ​करनवास स्थित आयल डिपों पर सायरन बज गया। इसी बीच चोर वहां से मौका फरार हो गए। रामपुरा थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर-रेवाड़ी-पानीपत तेल पाइप लाइन रेवाड़ी से होकर गुजर रही हैं। चांदावास में एक किसान के खेत में गहरा गड्‌ढा खोदकर गुरुवार की रात बदमाशों ने इस तेल पाइप लाइन में सेंध लगाई। तेल निकालने के लिए बकायदा बदमाशों ने पाइप लाइन में छेद कर वॉल भी लगा दिया था। लेकिन इसी बीच पाइप लाइन के लीकेज होते ही सायरन बज गया। बदमाशों को भी इसकी भनक लग गई। यही कारण रहा कि पाइप लाइन में वॉल लगा छोड़ गिरोह के सदस्य मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद आईओसी के अधिकारी पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। रामपुरा थाना पुलिस ने प्रबंधक रविन्द्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।