तेज हवा का कहर: बारिश से खेतों में बिछी फसले, किसानों की उडी नींद

DHAN
हरियाणा: सोमवार की रात व मंगलवार को हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेत में पककर तैयार फसल तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते फसले गिर गई है जिससे किसानों ने नुकसान की आशंका जताई है। किसानों का कहना है कि धान व कपास की फसल में 10 से 15 प्रतिशत का नुकसान हो गया है।समलैंगिक शादी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया दो टूक जबाव मौसम हुआ सुहाना मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आर्द्रता 73 प्रतिशत तथा हवा की गति छह किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। रात को जिले में छह एमएम औसतन बारिश दर्ज की गई है।तेज बारिश के साथ चली हवा से काफी किसानो को नुकसान हुआ है। दो दिन हरियाण मे खुश इतनी बारिश जींद में नौ एमएमए सफीदों में 10 एमएमए पिल्लूखेड़ा में 15 एमएमए अलेवा में पांच एमएमए जुलाना में दो एमएमए नरवाना तथा उचाना में एक.एक एमएम बारिश रेवाडी 13 एमएमए, धारूहेडा में 5 एमएमए बारिश दर्ज की गई है। ग्रुप डी के अभ्यार्थियों की परीक्षा को लेकर सीएम ने किया अब ये ऐलान कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा राजेश ने बताया कि मौसम परिवर्तनशील है। किसान कृषि से संबंधित कार्य मौसम को ध्यान में रख कर करें। सरसों बिजाई का अच्छा समय है। मौसम विभाग के अनुसार आगे मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस समय धान कटाई का कार्य जोरों पर चला हुआ है, वहीं नरमा चुगाई भी चली हुई है। मंडियो में भीगा अनाज काफी किसानों की धान मंडियों में पड़ा है जो रात को बारिश से भीग गई। इसको लेकर किसान परेशान थे। मंगलवार दिनभर बादलों के छाने से किसानों की धड़कनें बढ़ गईं। किसानों को लगातार भय सताता रहा कि मौसम के बिगड़े तेवर फसलों का बंटाधार नहीं कर दें।