रेवाड़ी, 10 मई। सुनील चौहान। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने सोमवार जैन स्कूल में बनाएं गए डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर का निरीक्षण किया तथा डाक्टरों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जैन स्कूल में बने डीसीसीसी में कोविड पॉजिटिव नागरिको को सैंटर में आवश्यक सभी सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि सैंटर में उतने ही कोविड पॉजिटिव नागरिको को रखा जाएं जितने मरीजो की अच्छी तरह देखभाल की जा सकें। उन्होंने कहा कि इस सैंटर में डाक्टर्स सहित पैरामेडिकल स्टॉफ 24 घण्टे उपलब्ध रहें।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के खानपान, उपचार इत्यादि बारे भी जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, पीएमओ डॉ सुशील माही, डॉ सुरेश कटारिया, डीसीसीसी के इंचार्ज डाक्टर योगेश यादव भी मौजूद रहें।
Uncategorized