रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिला नगर योजनाकार की टीम ने को शहरी क्षेत्र में अवैध कालोनी में निर्माण गिरवा दिए। शहर के मोहल्ला कुतुबपुर व बेरली रोड के साथ हजारीवास गांव के नजदीक करीब 2.50 एकड़ में 4 डीपीसी, 3 चहारदीवारी, 7 निर्माणाधीन दुकानें व कच्चे रोड नेटवर्क को ध्वस्त करा दिया।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट हेमंत कुमार कार्यकारी अभियंता नगर परिषद की देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्रवाई की गई। जिला नगर योजनाकार धर्मबीर सिंह खत्री ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति ले। अवैध कालोनी काटने वाले लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लॉट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है। इसलिए लोगों से यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट न खरीदें।