डा रहे हडताल पर: रेवाडी सिविल अस्तपाल में दिनभर मरीज रहे भटकते

रेवाड़ी: एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहीं हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं। किसी प्रकार की ओपीडी नहीं हुई। यहां तक कि पर्ची बनाने वाला काउंटर भी बंद रहा। चिकित्सको के अभाव मेें दिनभर मरीज भटकते रहे।

Covid Update news: महेंद्रगढ के डीसी अजय कुमार व उनकी पत्नी रोहतक आयकर आयुकत डा लवलीन कोर हुए संक्रमित

दूरदराज से जांच कराने के लिए पहुंचे मरीजों को बिना उपचार के वापस लौटना पड़ा। विभिन्न गांवों से आए मरीजों को चिकित्सकों की हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दो तीन दिन पहले से ही चिकित्सकों के ओपीडी के बाहर हड़ताल की सूचना चस्पा की गई थी। इसलिए नागरिक अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम थी। चिकित्सकों ने आपातकालीन और अन्य सेवाएं भी ठप करने की चेतावनी दी है। हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों का कहना था कि मरीजों की परेशानियों को वे समझते हैं, लेकिन सरकार के अड़ियल रवैये के चलते मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है।

Theft in shop: पडोसी दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर कपडो की दुकान में सेंध

 

चिकित्सक हड़ताल पर रहे तो अन्य स्टाफ ने भी नहीं किया काम : चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से अन्य सहायक स्टाफ ने भी काम नहीं किया। भीड़ को व्यवस्थित करने और चिकित्सकों के वार्ड के बाहर मरीजों को बुलाने वाले स्टाफ कर्मचारी भी इधर-उधर घूमते नजर आए। ओपीडी की पर्ची बनाने वाले कर्मचारी भी काउंटर से नदारद रहे।