धारूहेडाः घरों के उपर से जा रही हाइटेंशन की तारे कापडीवास की बीपीएल कालोनिवासियो के लिए आफत बनी हुई है। सबसे अहम बात तो यह है बिजली निगम की ओर तारांे को हटाने के लिए एक एजेंसी को ठेका भी दिया हुआ है। ठेकदार की लापरवाही के चलते कई महिनांे से काम अधर में लटका हुआ है।
ग्रामीण रामधारी, नरेश, किशनलाल, धनीराम, शमशेर आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से 1992 में पंचायत की जमीन में बीपीएल धारकों के लिए प्लाट आबंटित किए गए थे। अभी लोग आंबटित किए प्लाटों मे मकान बनाने लग रहे है। करीब एक दर्जन प्लाट व व्यायाम शाला के बीचों बीच हाईटेंशन तारे जा रही है। हाईटैंशन तारों के चलते लोग अपने मकान नहंीं बना पा रहे है। प्लाट धारको ने हाईटेंशन तारों को हटवाने की मांग की है।
हटवा दिए जांएंगे तारः
निगम की ओर कापडीवास में तारो को हटाने के लिए एजेंसी को कार्य दिया हुआ है। एजेंसी की ओर से कुछ जगह से तार हटा दिए है, लेकिन अभी आधा काम बाकी है। एजेंसी को सूचना दे दी है तथा जल्द से जल्द घरांे के उपर से जा रहे तारांे केा हटवा दिया जाएगा।
अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ, बिजली निगम धारूहेडा