जिलास्तरीय वुशु चैंपियनशिप में 1030 ने दिखाया जौहर

रेवाड़ी: सुनील चौहान। गांव मोहनपुर स्थित ज्ञानदीप माडल स्कूल में जिलास्तरीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें 1030 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक रोहताश द्वारा उद्घाटन करने के बाद समापन पर वुशु प्रशिक्षक सरिता चौहान, जिला वुशु संघ कार्यकारी उपप्रधान सुशीला कुमारी के साथ संघ के अन्य पदाधिकारियों ने विजेताओं का सम्मान किया।

लड़कियों की 24 किग्रा भार वर्ग में ऋतिका ने प्रथम, परी ने रजत पदक जीता। 28 किग्रा में चारु यादव, महिमा, 32 किग्रा में कल्पना व जीया ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्रापत किया। 36 किग्रा में कृतिका विजेता रही। 39 किग्रा में प्रिया प्रथम, निक्की द्वितीय व पलक तृतीय रहीं। 45 किग्रा में जाह्वी प्रथम, अश्वनी द्वितीय रही। 52 किग्रा में कोमल प्रथम, प्रीति फौगाट द्वितीय रहीं। लड़कियों की जूनियर वर्ग के 48 किग्रा में पायल, सीमा, राशी चौहान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। 60 किग्रा में शालू प्रथम, 52 किग्रा में सेरेना विजेता, 60 किग्रा में प्रतीक्षा यादव प्रथम, 45 किग्रा में पूजा प्रथम, जूही द्वितीय रहीं। 48 किग्रा में वर्षा कुमारी प्रथम, 52 किग्रा में नेहा, 70 किग्रा में मोनिका प्रथम रहीं।

लड़के भी कम नहीं:
लड़कों के 20 किग्रा में नितेश प्रथम, तवनेश द्वितीय व रचित तृतीय रहे। 24 किग्रा में विनय सैनी, आरव सिंह, रोहन-सत्यम, 28 किग्रा में उपेश, गर्वित, योगेंद्र-देव चौहान, 32 किग्रा में जतिन, करण, नवीन व विवेक क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 36 किग्रा में मोहित, मोहित कुमार, विनय व हिमांशु शर्मा, 39 किग्रा में पंकज यादव, वंशम, प्रवीण व सचिन, 42 किग्रा में हरिओम, मंजीत व आक्सीत, 45 किग्रामें ऋतिक, विपांशु, करनसिंह व अंकित, 48 किग्रा में नवीन, लोकेंद्र, अनूप, 52 किग्रा में तेजपाल, गेराज, उदय व मनीष कुमर, 56 किग्रा में नवीन, करण कुमार, लोकेश, 60 किग्रा में भविष्य विजेता रहे। 60 किग्रा से अधिक में सचिन, हर्ष, चिराग, सब जूनियर वर्ग के 45 किग्रा में ओम, पंकज, यश व आदर्श, 48 किग्रा में मंजीत, हिमांशु, प्रवीन कुमार व कुनाल ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला वुशु संघ के सचिव अमित यादव ने बताया कि ओवरआल प्रथम टीम की ट्राफी मेजबान स्कूल तथा उपविजेता खिताब की ट्राफी प्रो. खुशीराम मेमोरियल स्कतल तथा आरबीआर स्कूल ने तृतीय स्थान प्रापत किया। इस मौके पर सहसचिव महेश शर्मा, प्राचार्या सुनीता कुमारी, चेयरपर्सन शशीबाला, देवेंद्र, अंकित, आशीष नरेंद्र कुामर व प्रवेश कुमारी कोसली आदि उपस्थित थे।