जाम से मुक्ति: रेवाडी में फिर शुरू होगी बंद पडी ट्राफिक सिग्नल

रेवाडी: शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक बार फिर बंद पडी ट्राफिक सिग्नल
को चलाने की तैयारी की जा रही है । जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा ट्रैफिक लाइटों केा दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है। कुछ जगहों पर ये लाइटें चालू भी कर दी गई हैं, मगर अभी व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है। जैसे ही ये लाइटें ठीक होंगी, इन्हें ट्रैफिक पुलिस के हवाले किया जाएगा। इसके बाद वाहनों को ट्रैफिक सिग्नल की पालना करते हुए आगे बढ़ना होगा। अब देखना यह कि यह कितने दिन तक चल पाती है।

नारी शक्ति पुरस्कार-2021: विजेता को मिलेगे 2 लाख, ऑनलाइन करे आवेदन

दरअसल सरकुलर रोड पर जाम की अच्छी खासी समस्या है। प्रशासन ने वन-वे सिस्टम का प्रयोग करके जाम से निजात का प्रयास किया। हालांकि इससे सरकुलर रोड पर तो जाम से राहत मिली, मगर शहर के बाकी लिंक रोड पर परेशानी शुरू हो गई। महेंद्रगढ़-नारनौल का ट्रैफिक तो नाईवाली पर वन-वे से बचने के लिए रामपुरा फाटक पर डायवर्ट हो गया था, जिससे कंपनी बाग में वाहनों की कतार लगी रहती थी। इसी तरह बाकी सड़कों पर भी परेशानी रही। अब ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने के बाद उम्मीद है कि 20-30 मिनट के रेड सिग्नल तक वाहनों को रुकना होगा, मगर इसके बाद 20-30 मिनट का जाम नहीं झेलना पड़ेगा।

Covid update Rewari: बुधवार को मिले 210 केस, नियुक्त किए नोडल अधिकारी, जानिए कौन कौन संभालेगे कमान

बावल चौक, अग्रसेन चौक पर जलने लगी लाइटें : सरकुलर रोड पर नाईवाली चौक व धारूहेड़ा चुंगी आदि जगहों पर सालों पहले ही ट्रैफिक लाइटें लगा दी गई थीं। मगर इनका संचालन सुचारू रूप से कभी नहीं हो पाया। इसके बाद पायलट चौक, अग्रसेन चौक, बावल चौक व झज्जर चौक आदि पर भी ट्रैफिक लाइटें लगाई गई।

डीटीपी ने धारूहेडा में ढहाए अवैध निर्माण, मची अफरा तफरी

सालभर पहले इन लाइटों को चालू करने का प्रयास भी हुआ। पायलट चौक पर तो वाहन चालक खुद ही सिग्नल के अनुसार चलना शुरू हो गए थे, मगर यह व्यवस्था अधिक समय तक नहीं रही। अब मंगलवार को अग्रसेन चौक (भाड़ावास चौक) पर शुरू की गई लाइटों को देखकर भी वाहन चालक ब्रेक लगाते नजर आए। हालांकि अभी लाइटों में टाइम सही सेट करने सहित अन्य खामियां हैं। दुरूस्त होते ही शहर को राहत की उम्मीद है।

Crime: पंजाब में अवैध रेत खनन : ईडी ने चन्नी के रिश्तेदार समेत कई ठिकानों पर की रेड, 7.9 करोड बरामद, चन्नी ने कहा, चुनाव के चलते दबाब बनाने का खेल