रेवाडी: जेएलएन नहर की पटरी रोहतक के रिटौली गांव के पास टूटने से शहर में फिर से पानी की व्यवस्था गड़बड़ा गई। क्योंकि जिला के वाटर टैंकों में दो ही दिन पानी पहुंचा है। अभी टैंकों में एक से दो फीट ही पानी भरा है। नहर के टूटने से मंगलवार को शहर के भीतरी हिस्से के जोन नहीं चल पाएंगे।
यानी आधे शहर को ही पानी मिल पाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय यादव ने बताया कि रोहतक जिले में जेएलएन नहर रविवार की शाम को टूट गई थी। इसके बाद खुबड़ू हेड से पानी को बंद करवा दिया। जिससे जिला के भी वाटर टैंकों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा है।
ऐसे में मंगलवार को शहर के भीतरी जोन में पानी की सप्लाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नहर की मरम्मत के बाद ही पानी वहां से छोडा जाएगा। वहां से फिर से पानी के चलने पर यहां पहुंचने में एक-दो दिन लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि नहर की रिपेयरिंग कर पानी छोड़ने के बाद यहां भी सप्लाई नियमित हो जाएगी।