धारूहेडा: कस्बे गांव कापड़ीवास निवासी बलदेव की ओर से एचएसआईआईडीसी द्वारा की जमीन अधिग्रहण के बदले मिली कम जमीन की याचिका मामले में प्रक्रिया आगे बढ़ी है। विधानसभा समिति सदस्य कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व सोहना विधायक संजय सिंह ने शुक्रवार को मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
याचिकाकर्ता ने नियम के उलट कम जमीन देने की शिकायत विधानसभा की समिति में की थी। शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंची कमेटी की ओर से रखी गई पांच बातों पर सहमति बनाई गई। जिसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। कोसली विधायक ने बताया कि पिछले करीब छह वर्ष से लंबित चली आ रही इस समस्या का समाधान अगली बैठक में होने की पूरी उम्मीद है। इस मौके पर टीपी (टीसीपी) पीपी सिंह, संजीव मान एसटीपी गुरुग्राम, धर्मबीर खत्री डीटीपी रेवाड़ी, रविश जोनी डीटीपी एचएसआईआईडीसी, प्रियंका डीटीपी एचएसआईआईडीसी हेडक्वार्टर, आरके जिंदल स्टेट मैनेजर एचएसआईआईडीसी बावल, राजीव गोयल, रजनीश एटीपी रेवाड़ी, प्रदीप व राकेश जेई समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व सोहना विधायक संजय सिंह ने याचिकाकर्ता बातचीत कर उनके द्वारा बताई गई जानकारियों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न आए। यही कारण है कि सरकार अनेकों योजनाओं व कमेटियों का गठन कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी है।