चोरी की मोटरसाईकिल पर अवैध हथियार के साथ चार काबू

एक देशी पिस्टल व चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद रेवाडी: सुनील चौहान। थाना रोहडाई रेवाड़ी पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल पर सवार चार युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके उनके कब्जा से एक देशी पिस्टल व एक हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के बेरी निवासी दीपक, जिला झज्जर के मंगावास निवासी सचिन, जिला झज्जर के गाँव छारा निवासी पवन व जिला झज्जर के गाँव माछरोली निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी रेवाडी की तरफ से चार शख्स एक चोरी पर सवार होकर आ रहे है तथा रोहडाई चौक पहुँचने वाले हैं। जिनमें से एक के पास अवैध हथियार है। पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही रेवाडी की तरफ से एक मोटरसाईकल पर चार शख्स बैठे हुऐ आते हुऐ दिखाई दिऐ जिनको पुलिस ने नजदीक आने पर टोर्च से रुकने का ईशारा दिया तो उन्होंने लापरवाही से मोटरसाईकिल को तेज भगा ली और आगे ले गए। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी से आरोपियों का पीछा करके मोटरसाईकिल को काबू कर लिया। झज्जर से की थी बाइक चोरी: आरोपियों से मोटरसाईकिल के कागजात मांगने पर आरोपी दीपक ने बतलाया कि उसने व सचिन ने मिलकर छह दिन पहले झज्जर में अम्बैडकर चौक के पास बिकानेर मिष्ठान भण्डार की गली से यह मोटरसाईकिल चोरी की थी। इसके अलावा पुलिस को आरोपी सचिन के कब्जा से तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जिसमे सचिन पुत्र प्रीत को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है तथा बाकि तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।