नपा धारूहेडा चेयरमैन उपचुनाव: नामांकन वापिस शनिवार को तीन बजे तक, एक प्रत्यार्शी का नामांकन हुआ रिजेक्ट, जानिए कौन है वह प्रत्याथी और क्यों हुआ रिजेक्ट

कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन वापस के बाद नौ प्रत्याशी रहेंगें मैदान में
धारूहेडा: सुनील चौहान। नगर पालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिए कवरिंग सहित 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिनमे भाजपा व जजपा से मान सिंह, बसपा से प्रदीप कुमार व अन्य 13 ने निदर्लीय नामांकन किया है। शुक्रवार को नामांकन की छटनी की गई। जिसमे चांद कालोनी निवासी निदर्लीय प्रत्याशी सुमन सिंह का नामांकन रदद हो गया है।
नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन रदद होने की सूचना प्रत्याशी को दे दी गई है। शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी व सीटीमएम रोहित कुमार नामांकन करने वालो को तीन बजे बाद नपा कार्यालय में चुनान निशान वितरित करेंगें।
कवरिंग सहित 14 प्रत्याशी चेयरमैन की दौड में: नपा चेयरमैन के लिए बुधवार को कवरिंग सहित छह प्रत्याशियों ने तथा गुरुवार को कवरिंग सहित 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया किया था। शुक्रवार को छटनी के चलते चांद कालोनी निवासी सुमन कुमार का फार्म रदद हो गया है। पिछली बार चेयरमैन के चुनाव के​ लिए अंतिम सूची में दस प्रत्यार्शी थे। इस बार भी कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन वापिस लेने पर नौ प्रत्याशी चेयरमैन की दौड मे रह जाएंगें। कागजात पूरे नहीं होने के चलते सुमन सिंह का नामांकन रिजैक्ट कर दिया गया है।

तीन बजे तक लें सकते है नामांकन वापस:
नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि 4 सितंबर को सांय तीन बजे प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसी दिन यानि 4 सितंबर को ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगें। 12 सितंबर रविवार 31 बूथों पर चुनाव होंगे तथा इसी दिन चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।