चेयरमैन उपचुनाव को लेकर प्रोजाइडिंग और पोलिंग अधिकारियों को दी ईवीएम की ट्रेनिंग

धारूहेडा: सुनील चौहान। खरखडा स्थित आईटीआई में प्रोजाइडिंग और पोलिंग अधिकारियों को चुनाव अधिकारी की ओर से चेयरमैन के उपचुनावों को लेकर ईवीएम संबंधी ट्रैनिंग दी गई। सीटीएम रोहित कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान के दिन नियुक्त अधिकारी व कार्मिक मतदान के लिये निर्धारित अन्तिम समय तक सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर मतदान की गति को बनाये रखें, ताकि समय पर मतदान सम्पन्न करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव मे नियुक्त अधिकारी व कार्मिक स्वयं भी आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा दूसरे को भी इसके लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की जल्दबाजी नही करें। पुलिस विभाग के साथ सामंजस्य और सहयोग के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाये। आयोजित बैठक में ईवीएम के इस्तेमाल की विस्तृत जानकारी दी गई वहीं इंतजामों को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए। इस मोके पर सहायक रिटर्निंग अ​धिकारी प्रदीप देशवाल, नपा सचिव अनिल कुमार, संजय सिंह, राकेश आदि मौजूद रहे।