घर में घुसकर मारपीट करके नकदी व आभूषण करने वाले पांच आरोपी काबू

बावल: सुनील चौहान। घर में घुसकर मारपीट करके नकदी व सोने के आभूषण चोरी करने के मामले में पांच आरोपियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गाँव दसोद निवासी नन्दकिशोर उर्फ भूरा, राजस्थान के जिला भरतपुर के गाँव बोकाली निवासी धर्मबीर उर्फ लम्बू, जिला पलवल के गाँव लिलवाडी निवासी गिरिराज, राजस्थान के बहरोड निवासी पप्पू व पंजाब के जिला भटिंडा के गाँव मोरमंडी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। रविन्द्र पुत्र रमेशचंद निवासी गाँव रुध जिला रेवाड़ी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि गत 05 अगस्त की रात को वह तथा उसकी माता मकान में अपने कमरे में सोए हुए थे। सुबह करीब 2.30 बजे तीन-चार आदमी हमारे कमरे में घुसे और मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने संदूक का ताला तोड़कर उसे चैक किया। इसके बाद वे मेरे कमरे में रखे दो बक्से उठाकर हमे जान से मारने की धमकी देकर व हमे बेहोश करके वहाँ से भाग गए। जिन बक्सो को वो लेकर गए थे उनमे करीब 40,000 रूपए, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने का लोकेट, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी की कड़ी व कुछ चांदी के सिक्के थे। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान थाना कसौला पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर मामले में संलिप्त पांच आरोपियों नन्दकिशोर पुत्र बिहारीलाल निवासी गाँव दौसोद जिला अलवर राजस्थान, धर्मबीर उर्फ लम्बू पुत्र रमेश निवासी बोकाली जिला भरतपुर राजस्थान, पप्पू पुत्र हनुमान सिंह निवासी अम्बेडकर नगर बहरोड राजस्थान, गिरीराज पुत्र नत्थी निवासी गाँव लीलवाडी जिला पलवल, अर्जुन पुत्र फकीराराम निवासी मोरमंडी जिला भटिंडा पंजाब को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।