गेल 50 लाख रिश्वत कांड: सीबीआई ने दफ्तर-आवास सहित आठ ठिकानों पर की छापेमारी

दिल्ली: सीबीआई ने 50 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल के निदेशक (मार्केटिंग) ईएस रंगनाथन के नोएडा दफ्तर-आवास सहित आठ ठिकानों पर छापेमारी की। देर रात तक यह छापेमारी चल रही है। रंगनाथन के घर से एक करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं। अब तक करीब पांच लोग गिरफ्तार हैं। सुबह तक कंपनी के आला अफसरों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

खुशखबरी: फोरलेन होगा रेवाडी से बावल हाइवे तक रोड, 80 करोड होगें खर्च

रिश्वत को लेकर एफआईआर में ये लोग नामजद:

ईएस रंगनाथन, निदेशक (मार्केटिंग), रजत विहार सेक्टर-62 नोएडा
पवन गौर, पीतमपुरा नई दिल्ली
राजेश कुमार, पीतमपुरा नई दिल्ली
एन रामाकृष्णनन, सेक्टर-50 गुरुग्राम
सौरभ गुप्ता, सेक्टर-25 पंचकूला
मैसर्स यूनाइटेड पॉलिमर इंडस्ट्रीज, चंडीगढ़
आदित्य बंसल, सेक्टर-13 करनाल
मैसर्स बंसल एजेंसीज, करनाल हरियाणा

Railways News : 24 जनवरी तक रद्द की गईं इस रूट की 22 एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्यों

पेट्रो उत्पाद पर छूट के बदले वसूली रिश्वत:
एफआईआर के अनुसार, दो बिचौलियों राजेश कुमार व पवन गौर ने गेल निदेशक ईएस रंगनाथन से गेल द्वारा मार्केटिंग किए जा रहे पेट्रो रसायन उत्पादों पर खरीदारों को कुछ छूट देने के लिए कहा। उन्होंने रंगनाथन से 11 नवंबर 2021 को नोएडा सेक्टर-62 स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद 14 दिसंबर 2021 को दिल्ली के होटल लीला में मुलाकात हुई। 17 दिसंबर 2021 को राजेश ने रिश्वत लेकर रंगनाथन को दे दी। रंगनाथन के कहने पर एन रामकृष्ण नैयर ने 18 दिसंबर को गुरुग्राम जाकर पवन गौर के आवास से 40 लाख रुपए ले लिए। 20 दिसंबर को पवन गौर ने छूट आदेश जारी करने को कहा तो ईएस रंगनाथन ने मुंबई से लौटकर फाइल पर हस्ताक्षर करने की बात कही।

Political News Punjab: 86 कैंडिडेट घोषित: कैप्टन के करीबियों को भी मिली टिकट, 4 विधायकों के टिकट कटे

कुल आठ ठकानों पर छापेमारी
सीबीआई ने शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित रंगनाथन के कार्यालय और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित उनके आवास सहित आठ स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई का दावा है कि वह अब तक रंगनाथन के आवास से 1.3 करोड़ रुपये नगद बरामद कर चुकी है। इसके अलावा पवन गौर और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। तीन और लोगों एन रामाकृष्णनन नैयर, सौरभ गुप्ता, आदित्य बंसल की गिरफ्तारी हुई है। रंगनाथन के परिसर की तलाश अभी तक जारी है। अन्य स्थानों से भी 84 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

Rewari Crime: चोर रंगे हाथ दबोचा.. ग्रामीणो ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले