रेवाडीः सुनील चौहान। लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसान और पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा शनिवार को गंगायचा टोल प्लाजा पर पहुंची, जहां संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, टोल प्लाजा के प्रधान टाइगर जोगिंदर सिंह, भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह, भारतीय किसान यूनियन के नेता रामकिशन महल्लावत, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव रामकुमार, जय किसान आंदोलन के नेता मा धर्मसिंह, धनखड़ खाप के प्रधान डॉ ओमप्रकाश धनखड़ को अस्थि कलश यात्रा को सुपर्द किया।
टोल प्लाजा पर कलश को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। अस्थि कलश आने वाले किसान नेताओं का फूलमालाओं के साथ सम्मान किया गया। किसान आंदोलन जिंदाबादए तीन काले कृषि कानून वापस लोए शहीद किसान अमर रहे इत्यादि नारों से आकाश गूंज उठा। श्रद्धांजलि सभा का संचालन समय सिंह ने किया।
कॉमरेड राजेंद्र एडवोकेट ने ने कहा कि मृतप्राय तीन काले कृषि कानून को दफना कर ही दम लेंगे। किसान नेता अभय सिंह, सतपाल, विजय कुमार, अशोक, भजनलाल, कमल सिंह यादव, उमेश कुमार, कुलदीप सिंह, चुन्नीलाल, सभा चांद, बलराम यादव, अमृतलाल, राकेश कुमार, राजपाल, धर्मसिंह राजपुरा समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूरों ने श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया और गंगायाचा टोल प्लाजा से अस्थि कलश यात्रा शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए पूरे काफिले के साथ शहीदों के सम्मान में नारे लगाते हुए आगे बढ़ गई। टोल प्लाजा पर किसान नेता रामचंद्र सिंह, जयकरण दलाल, जोगिंदर नैन इत्यादि ने संबोधित किया।
धारूहेडाः टोल प्लाजा पर पहुंची