हरियाणा: जिलावासियों के लिए खुशखबरी है। रेवाडी शहर से दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ने वाले बावल रोड को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है। इस रोड के बनते ही रेवाड़ी शहर से बावल तक का मार्ग फोरलेन होने के बाद बनीपुर चौक तक पहुंचने में मुश्किल से 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इस सड़क मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होगी।
HSRDC कराएगा काम:
हरियाणा सड़क एवं पुल विकास निगम लिमिटेड (HSRDC) की ओर से रेवाड़ी-शाहजहांपुर व रेवाड़ी-बावल रोड का निर्माण कार्य कराया जाना है। इन दोनों ही मार्गों को अपग्रेड किए जाने का प्रस्ताव NCR प्लानिंग बोर्ड को भेजा गया था। बोर्ड की तरफ से इन दोनों सड़कों के लिए करीब 80 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। भाड़ावास रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ पिछले साल ही 26 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बावल रैली में कर दिया था। इस मार्ग का टेंडर भी अलॉट हो चुका है, लेकिन अभी इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। वहीं बावल रोड का टेंडर अभी तक अलॉट नहीं हो सका है।
Railways News : 24 जनवरी तक रद्द की गईं इस रूट की 22 एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्यों
वन विभाग की क्लीयरेंस जरूरी
बावल रोड को फोरलेन बनाने के लिए वन विभाग की तरफ से क्लीयरेंस जरूरी है, क्योंकि इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए 3400 बड़े पेड़ व 1300 छोटे पेड़ों की कटाई की जानी है। वन विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी गई है। क्लीयरेंस रिपोर्ट आने के बाद ही टेंडर छोड़ने का काम आगे बढ़ सकता है।
Political News Punjab: 86 कैंडिडेट घोषित: कैप्टन के करीबियों को भी मिली टिकट, 4 विधायकों के टिकट कटे
ई-टेंडर आमंत्रित किए:
एचएसआरडीसी के डीजीएम सतेन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के बावल रोड के लिए भी ई-टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। यह टेंडर पहले 3 जनवरी को छोड़े जाने थे, लेकिन अब नई 18 जनवरी रखी गई है। अभी कुछ दिक्कतें आ रही हैं। वन विभाग की क्लीयरेंस नहीं मिली है। क्लीयरेंस मिलने पर फाइल आगे बढ़ेगी। इस प्रक्रिया के लगभग 1 माह के बाद वर्क अलॉटमेंट से संबंधित प्रक्रियाएं पूर्ण करनी होंगी, जिसके बाद काम शुरू हो पाएगा।
Political News Punjab: 86 कैंडिडेट घोषित: कैप्टन के करीबियों को भी मिली टिकट, 4 विधायकों के टिकट कटे
हाईवे का सफर होगा आसान:
रेवाड़ी शहर से बावल तक का मार्ग फोरलेन होने के बाद बनीपुर चौक तक पहुंचने में मुश्किल से 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इस सड़क मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर की