खरीददारी कर फर्जी ओनलाईन मैसेज देकर धोखाधडी करने वाले शातिर तीन बदमाश काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने दुकानदारो से खरीददारी कर फर्जी मैसेज भेजकर धोखाधडी करने वाले तीन आरोपित को काबू किया है। एक आरोपी सोहना तथा तीन आरोपी अलवर के रहने वाले है।
क्या था मामला: थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में भटसाणा निवासी पिशोरी लाल ने बताया कि उसने धारूहेडा में महेदीरता जनरल स्टोर किया हुआ है। 8 जून को एक युवक उनकी दुकान पर आया था तथा करीब 60 हजार रूपए की खरीददारी की थी। उसने उसके खाते में पेयमेंट भेजने की बात कहते हुए उसके मोबाइल पर टैक्स मेसेज किया। उसने मैसेज देखा तो तो यह समझा की पेयमेंट आ चुकी है। वह सामान लेकर चला गया। जब उसने 28 अगस्त को खाते की स्टेटमेट निकलवाई तो जून में उसके खाते में कोई राशि नहीं आई। जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया शिकायत की ओर बैंक खाते की स्टेटमेंट में जांच की तो खरीददारी की ओर से पेंयमेंट नहीं भेजी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मोबाइल नंबर से किया काबू: पुलिस ने जिस नंबर से टैक्स मैेसेज किया था, उसकी ट्रेसिंग करते आरोपियों को काबू किया। आरोपितर ने स्वीकार कर लिया हैै कि वह कई ​दुकानदारों से ऐसी धोखाधडी कर चुके है।
मनोज कुमार, थाना प्रभारी धारूहेडा