रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेवाडीवासियों के लिए खुशखबरी है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला रेवाड़ी कोरोना फ्री हो गया है। अब जिला में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है, जिससे लोगों को राहत मिली है।
डीसी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब खत्म हो गया है और जिला के हालात बेहतर हुए हैं। अब जिला रेवाड़ी पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि हमें अभी भी सावधानी बरतनी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी। हमें फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि नियमों का प्रयोग करना है तभी हम कोरोना से बचे रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कोविड से बचाव के लिए जिला में अब तक लगभग 4 लाख 70 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।