कोविड जेल से हुआ था फरार : 25 हजार का ईनामी बदमाश तीन माह बाद चढा सीआइए के हत्थे

रेवाडी: सुनील चौहान।  फिदेडी स्थित कोविड जेल से करीब तीन माह पूर्व ग्रिल काटकर फरार हुए 25 हजार के ईनामी बदमाश सतनाली निवासी शक्ति को सीआइए काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक देसी कट्‌टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज सतेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम शहर के गोपाल देव चौक पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली का रहने वाला शक्ति उर्फ गुरु सप्लेंडर बाइक पर खोरी से रेवाड़ी की तरफ आ रहा है। टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी । इसी दौरान बाइक पर सवार होकर शक्ति रेवाड़ी की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक को और तेज गति से भगा लिया। पुलिस ने पीछा करके कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो एक देसी कट्‌टा व 3 जिंदा कारतूस मिले। 9 मई की रात को कोविड जेल से हुआ था फरार आरोपी शक्ति उर्फ गुरु पर मर्डर का केस चल रहा है। वह नारनौल की नसीबपुर जेल में बंद था, लेकिन मई माह में फिदेड़ी स्थित कोविड स्पेशल जेल में अन्य कैदियों के साथ शिफ्ट कर दिया गया था। 9 मई की रात फिदेड़ी जेल की ग्रिल को 13 बंदी फरार हो गए थे। पुलिस ने धीरे-धीरे जेल से फरार होने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शक्ति का पता नहीं चल पा रहा था, जिसके बाद उसके सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।  बता दें कि रेवाड़ी जेल से 13 बंदियों के फरार होने के मामले में रेवाड़ी जेल सुपरिंटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट सस्पेंड भी सस्पेंड हो चुके हैं।