कोरोना का कहर: पुलिस ने की सख्ती, धडाधड किए जा रहे है चालान

रेवाडी : एसपी के आदेश पर कोरोना की गाइडलाइन की पालना के लिए सख्ती शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों से सड़कों पर पुलिस बगैर मास्क घूमने वाले लोगों को धड़ाधड़ चालान कर रही है। 700 से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके है। फिर भी भीड़ में लोग बगैर मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे है। कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी की पालना भी जरूरी है, लेकिन बाजार में भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह नियमों की पालना हो रही है। खुद दुकानदार ही गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं है। अस्पतालों की ओपीडी में जो बीमार लोग आ रहे हैं और उनमें कोरोना जैसे मामूली लक्षण भी नजर आते हैं तो उसकी जांच की जा रही है। यह राहत की बात है कि अभी तक कोई केस नहीं मिला। रोजाना 1500 से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अब छुट्टी वाले दिन वैक्सीनेशन पर महाअभियान चलाने की तैयारी है। ज्यादा से ज्यादा जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे ताकि वैक्सीन के जरिए कोरोना से सुरक्षा के चक्र को मजबूत किया जा सके। जिले में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. अशोक ने बताया कि 97 प्रतिशत आबादी को पहली और 60 प्रतिशत की आबादी को दूसरी डोज लग चुकी है। लोगों को चाहिए कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लें। ताकि कोरोना को फिर से फैलने से रोका जा सके। धारूहेडा: बिना मास्क वालो के चालान काटती पुलिस