धारूहेडा: तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोनारोधी वेक्सीशन जरूरी हैं। नपा की ओर से बाजार व कालोनियों में 31 दिसंबर तक डोज लगाने के लिए मुनादी करवाई गईं।
नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया एक जनवरी 2022 से सभी सरकारी कार्यालय, बस, मॉल, शोपिंग कांपलैस, पार्क व अन्य सावर्जनिक स्थलों पर डोज प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना डोज अनिवार्य होने के चलते आमजन से दोनो डोज लगवाने की अपील की गई।
उन्होने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए डोज के साथ नियमित मास्क लगाना व दो गज की शारीरिक दूरी भी बनाए रखे। मुनादी के बाद नपा टीम जेई दीपक, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, सेनेटरी इंचार्ज रवि तंवर, सुपरवाईजर अनिल कुमार, राजबीर, हरिश, तेजसिंह ने बाजार का औचक निरीक्षण किया तथा बिना मास्क वालों को चेतावनी दी।