Accident: केंटर व क्रेटा में भिंडत: हादसे में पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत, चालक सहित तीन घायल

पीओ को पकडने गई थी पुलिस, धारूहेडा लौटते समय रात को हुआ हादसा धारूहेडा:​ भिवाडी कापडीवास मार्ग पर आकेडा के निकट कैंटर की टक्कर से अनियंत्रित होकर कार पेड से टकरा गई, जिससे कार में सवार पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन अन्य घायल हो गया। संतोष की हालत गंभीर होने उसे रैफर कर दिया गया है।
ओमिक्रान हुआ गंभीर: ओमीक्रोन के मामले 5400 पार, टैस्टिंग में हर तीसरा मिल रहा संक्रमित
सेक्टर छह पुलिस के अनुसार हरियाणा पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर नारनौल के गांव ध्रसु निवासी गिरधारी लाल (37) फिलहाल थाना रोहड़ाई में कार्यरत थे। गुरुवार को आकेडा निवासी बबलू, विकास व बिहार के सेदपुर निवासी संतोष के साथ रोहड़ाई थाना में पीओ अपराधी को पकड़ने के लिए नीमराणा के गांव कायसा गांव में गए थे। लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता चला कि पीओ घोषित अपराधी अदालत से अपनी जमानत करवा चुका है। रात 10 बजे हुआ हादसा: क्रेटा में सवार होकर वापस भिवाडी से धारूहेडा की की तरफ आ रहे थे।
ओमिक्रान हुआ गंभीर: ओमीक्रोन के मामले 5400 पार, टैस्टिंग में हर तीसरा मिल रहा संक्रमित
रास्ते में आकेड़ा के पास एक होटल पर खाना खाने के लिए उन्होंने गाइड को साइड में करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही क्रेटा गाड़ी सामने एक पेड़ से जा टकराई और हादसे में कंडक्टर सीट पर बैठे एएसआई गिरधारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बबलू, विकास व सतोंष गंभीर रूप से घायल हो गया।
Fraud: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगे 11.98 लाख, पार्क मे बुलाकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया
रात को कोहरा होने के चलते दृयता कम होने के चलते हादसा होना माना जा रहा है। होटल पर कार्यरत कर्मियो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है। सेक्टर छह पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।