रेवाड़ी : सुनील चौहान। रेवाडी पुलिस ने विजय नगर आरएस रियल स्टेट कार्यालय में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड-कप में न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच चल रहे किक्रेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 6 आरोपी पकड़े हैं। पुलिस ने उनके पास से 93 हजार कैश, 8 मोबाइल, 1 एलईडी टीवी बरामद की है। काबू किए आरोपी रेवाड़ी के बलभद्र निवासी सोनू उर्फ रजनीकांत, विजय नगर निवासी प्रदीप, सेक्टर-4 निवासी योगेश, बल्लूवाड़ा निवासी परमचंद, खरसानकी निवासी कपिल, विजय नगर निवासी सचिन है।
रियल स्टेट कार्यालय में चल रहा था सट्टा:
मॉडल टाउन पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति रेवाड़ी के विजय नगर स्थित आरएस रियल स्टेट के ऑफिस में टीवी पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के तहत न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर महिपाल की अगुवाई में पुलिस ने आरएस रियल स्टेट के ऑफिस पर रेड की और 6 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने तलाशी ली तो 93 हजार 300 रुपए कैश, 8 मोबाइल फोन, 1 एलईडी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।