Latter to Sonia Gandhi: हरदोई के एक कांग्रेसी नेता ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेज लिखा है. पत्र में कांग्रेस नेता ने पति, पत्नी और पौत्रों की इच्छा मृत्यु राजस्थान के मुख्यमंत्री से दिलाने की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष से अपनी मांग में नेता ने कहा है कि उसके पुत्र और पुत्रवधू को निर्दोष मुकदमे फंसा कर जेल में डाल दिया गया है. यह सब कुछ तब हुआ जब राहुल गांधी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने वहां पर आत्महत्या को हत्या का रुप दे दिया. पीड़ित ने मांग करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार उनके बेटे की जमानत पर भी पहरा लगाए हैं. ऐसा नहीं होने पर नेता ने राजस्थान विधानसभा पहुंचकर आत्मदाह करने की बात कही है.
लड़की ने की थी आत्महत्या
हरदोई के मूल निवासी डॉ श्यामप्रकाश शुक्ला कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रहे हैं. कई अन्य पदों पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका बेटा प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज नोखा बीकानेर में प्राचार्य था. उनकी बहू प्रिया शुक्ला अध्यापिका थी. 27 मार्च 2016 को एक लड़की जो उसी कॉलेज में पढ़ती थी को पीटीआई बृजेंद्र सिंह के आवास से आपत्तिजनक हालत में पाया गया था.
विद्यालय के प्राचार्य होने के नाते उसी परिसर में निवास होने के कारण उनके बेटे ने पीटीआई को समझा-बुझाकर माफीनामा लिखवा लिया था. क्योंकि प्राचार्य होने के नाते यही किया जा सकता था. 28 मार्च 2016 को उस लड़की ने परिसर में बने पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. कांग्रेसी नेता का आरोप है कि छात्रा के पीटीआई के साथ बहुत पहले से शारीरिक संबंध थे. जो कि रिपोर्ट में भी दर्शाया गया है. उस समय नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन के चेयरमैन ईश्वरचंद की व्यक्तिगत दुश्मनी थी.
कांग्रेस नेता का राहुल गांधी पर आरोप
जब ये मामला हुआ तो 13 अप्रैल 2016 को राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ लड़की के गांव गए और आत्महत्या को हत्या का रूप दे दिया. उन्होंने कहा आठ अक्टूबर 2021 को मेरे बेटे प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला व पुत्रवधू प्रिया शुक्ला को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दबाव में हरिजन एक्ट के तहत फंसा दिया गया. जिसके बाद बीकानेर की अदालत के जज ने छह वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाया और बीस हजार का जुर्माना लगाकर जेल भेज दिया है. पत्र में कांग्रेस नेता ने मांग की है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हम पति-पत्नी और पुत्रों की इच्छा मृत्यु का आदेश दिलवाएं. अन्यथा हम सभी लोगों को गोली मरवाने का आदेश दिला दें. हमारे बेटे की जमानत पर भी पहरा राजस्थान सरकार लगाए हैं नहीं तो विधानसभा राजस्थान पहुंच कर हम आत्मदाह कर लेंगे.