ALWAR / BHIWADI / CRIME / DELHI / DHARUHERA / GURUGRAM / HARYANA / MAHENDERGARH / MURDER / NATIONAL / RAJASTHAN / REWARI
कडे पहरे के चलते गैंगस्टर पपला की नारनौल कोर्ट में हुई पेशी: हत्या के मामले में एडिशनल सेशन जज के सामने किया पेश
हरियाणा: सुनील चौहान। गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नारनोल अदालत में पेशी हुई। हत्या एक मामले में पपला गुर्जर को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। कोर्ट में पपला की पेशी के समय परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही और बाहर बैरिकेड्स भी लगा रखे थे। पेशी के समय वकीलों को छोड़कर किसी ओर को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। पपला की सुरक्षा में हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा राजस्थान पुलिस के कमांडो भी रहे।
गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला पर 21 अगस्त 2015 को महेंद्रगढ़ जिले में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पपला को उसके साथी कोर्ट परिसर में पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे। राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद से ही नारनौल पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की कोशिश कर रही थी। सुरक्षा कारणों से पपला को नारनौल कोर्ट में पेशी पर लाने में देरी हो रही थी। गुरुवार को मामले में पपला को कोर्ट में पेश करना था। कोर्ट परिसर में दाखिल होने वाले हर शख्स की जांच के बाद से ही अंदर जाने दिया गया। पपला की पेशी के समय आम लोगों की एंट्री भी बंद कर दी गई। दोपहर के समय पपला गुर्जर को एडिशनल सेशन जज सुधीर जीवन की कोर्ट में पेश किया गया। पपला गुर्जर के वकील कुलदीप बरहगढ़ ने बताया कि पपला पर काफी मुकदमे महेंद्रगढ़ में दर्ज हैं। पपला ने कोर्ट में अपील की थी कि इन मुकदमों के कारण उसे नारनौल की नसीबपुर जेल में ही रखा जाए। कोर्ट ने यह अर्जी स्वीकार कर ली है।
2017 में महेंद्रगढ़ कोर्ट परिसर से फरार था फरार:
राजस्थान और हरियाणा के नामी गैंगस्टर पपला पर कई मामले दर्ज हैं। महेंद्रगढ़ में ही मर्डर के कई मामलों में नामजद है। इन्हीं में एक वर्ष 2015 में उस पर मर्डर का मामला महेंद्रगढ़ में दर्ज हुआ था। 5 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ कोर्ट में पेशी के वक्त पपला को उसके साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए छुड़ा ले गए थे।
2 साल पहले बहरोड़ थाने में हमला कर छुड़ाया:
6 सितंबर 2019 को चेकिंग के दौरान राजस्थान की बहरोड़ थाना पुलिस ने उसे मोटी रकम के साथ हिरासत में लिया था। उस समय पुलिस पपला को पहचाने में गच्चा खा गई। उसे सामान्य बदमाश समझ बहरोड़ थाने के लॉकअप में रखा था। अलसुबह पपला के साथियों ने एके-47 से बहरोड़ थाने पर हमला कर पुलिस हिरासत से उसे छुड़ा लिया था। राजस्थान पुलिस ने इसी साल पपला को महाराष्ट्र को कोहलापुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पपला अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था।