एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के 200 गरीब बच्चों को स्कूल यूनिफार्म बांटी
रेवाडी: सुनील चौहान। रेजांगला पार्क में झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चों को मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रेवाड़ी के प्रधान माउंट लिट्रा जी स्कूल के संचालक पवन गोयल, नगर परिषद रेवाड़ी के वाइस चेयरमैन माननीय श्यामसुंदर चुघ तथा डीएसपी रेवाड़ी जेल संदीप कुमार की देखरेख में स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 200 गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को मुफत स्कूल यूनिफार्म स्कूल बैग तथा स्टेशनरी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सर्दियों में बच्चों को स्वेटर प्रदान करेगी। इस अवसर पर नगर परिषद रेवाड़ी के उप प्रधान आदरणीय श्री श्यामसुंदर चुघ ने बड़ी पहल करते हुए 11 बच्चों को ड्रेस अपनी जेब से प्रदान की एवं आश्वासन दिया की नगर परिषद के अगले हाउस की मीटिंग में वह यह मुद्दा उठाएंगे कि इन बच्चों के लिए पार्क में एक शेड बनाया जाए। इनके लिए टॉयलेट एवं पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए उनके साथ आए हुए पार्षद नीरज शर्मा एवं अन्य पार्षदों ने स्कूल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। स्कूल की पिछले 11 साल से आर्थिक मदद देने वाली शहर की सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर तारा सक्सेना स्वास्थ्य के कारणों से आ नहीं पाई उन्होंने अपनी बेटी डॉक्टर मित्रा सक्सेना डॉ आदेश सक्सेना को भेज कर 20 से ज्यादा बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कीये। उनके कार्यक्रम को देखकर डी एस पी रेवाड़ी जेल संदीप कुमार अपनी परी जैसी दो बेटियों के साथ आये थे वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फिदेड़ी जेल में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए एक ऐसा स्कूल आप वहां खोलिए जिससे मजदूरों के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी श्रीमती प्रवीन मेहता अनुज यादव एडवोकेट ने उनको आश्वासन दिया कि हम एक-दो दिन में ही आपके यहां एक नए स्कूल का शुभारंभ करेंगे। कलावती हॉस्पिटल से आए डॉक्टर नरेंद्र यादव ने आश्वासन दिया कि आज के बाद स्कूल के किसी भी बच्चे को उसके माता पिता को या स्टाफ के सदस्य को चिकित्सीय सहायता एवं दवाइयां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से मुफ्त दी जाएंगी सिविल हॉस्पिटल में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए डॉक्टर महेश नारंग लेकिन उन्होंने कुछ बच्चों के लिए यूनिफॉर्म प्रदान की। आई एम ए के सेक्रेटरी श्री गजेंद्र यादव ने स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आश्वासन दिया कि हम बच्चों इनके माता-पिता के लिए लगभग 25 डॉक्टरों की टीम एक मेडिकल कैंप लगाएगी। रोटरी क्लब से आए हुए श्री मनीष अरोड़ा ने आज सब बच्चों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया डायमंड ग्रुप के सदस्यों की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुशी में लड्डू बांटे। डायमंड ग्रुप के प्रधान श्री राजकुमार जुनेजा अपने साथियों राजेंद्र गाबा कुलदीप तनेजा राजेंद्र मेहंदी रत्ता संदीप ग्रोवर विजय अरोड़ा नरेश अरनेजा सुभाष अरोड़ा शैलेश बत्रा हितेश भुटियानी सुनील मिगलानी पंजाबी समाज रेवाड़ी के प्रधान माननीय श्री सचिन मलिक अपने साथियों संजय गेरा आशीष शर्मा तथा अन्य साथियों के साथ आकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। स्कूल की सेवाएं करने वाली अध्यापिका श्रीमती अंजू भल्ला एवं श्रीमती शारदा अग्रवाल ने बच्चों को केले बांटे। अखिल भारतीय विश्व विद्यालय परिषद के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 40 बच्चों को जमेट्री बॉक्स एवं स्टेशनरी उपहार के रूप में दी स्कूल की निस्वार्थ सेवा करने वाले नवीन मलिक एवं हिमांशु शर्मा ने अपने स्किल डेवलपमेंट सेंटर के बारे में जानकारी दी। जैन स्कूल अंकुर की प्रिंसिपल श्रीमती रेणीका अग्रवाल ने कहा कि मैं भी रिटायरमेंट के बाद श्रीमती प्रवीण मेहता की तरह इस स्कूल की सेवा करूंगी क्योंकि इस स्कूल के बच्चों की सेवा करना असल में परमात्मा की सेवा करने के बराबर है। सुरेंद्र अरोड़ा जी ने अपनी माता जी के साथ आकर एवं रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के प्रधान जे पी चौहान ने अपनी पत्नी एवं बेटियों के साथ मिलकर इन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया एवं लगभग 25 बच्चों को यूनिफॉर्म प्रदान की। स्कूल की हर महीने मदद करने वाले श्री सुधीर मक्कड़ कपिल भल्ला साहिल खरबंदा शाम बत्रा मोहित अग्रवाल एडवोकेट तथा अन्य सदस्यों ने कहा कि हम मासिक मदद बढ़ाएंगे अध्यापिकाओं रचना धमीजा शालू अरोड़ा नीलम गुप्ता तान्या शर्मा रेखा दडोली को सम्मानित किया। आज कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के माता-पिता ने भी स्कूल की बहुत प्रशंसा की अनिकेत की मम्मी ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया। स्कूल की ओर स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी श्रीमती प्रवीण मेहता एवं अनुज एडवोकेट ने ताम्र पत्र देकर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। गोपाल दुआ आढती सब्जी मंडी ने कहा कि आप मेरे से ब्लैंक चेक ले लो जितना मन करें इन बच्चों के लिए आप बैंक से निकलवा ले।इस अवसर पर डॉ गुंजन गोयल गीतू यादव निष्ठा गुगनानी योगा गुरु उषा आर्य आदरणीय राज्यपाल से सम्मानित एवं रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती भगवती यादव ने स्कूल की आर्थिक मदद की एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी । आज कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम यादव शामिल नहीं हो पाई क्योंकि वह अपनी बेटी से मिलने स्विट्जरलैंड गई हुई थी उन्होंने वही सही इन बच्चों के लिए स्कूल के अकाउंट में मदद भेजी।