एमटैक कंपनी में लगाया रक्तदान शिविर, 63 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे एमटेक ग्रुप की ओर से कंपनी परिसर धारूहेड़ा में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर 63 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। वाईस परजीडेंट पीयूष गुप्ता ने बेज लगाकर व रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रुप की ओर से साल में दो बार कंपनी ओर से रक्तादान शिविर लगाना सराहनीय कार्य है। शिविर में 63 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों के मन में यह धारणा बनी हुई है कि रक्त्दानन से शरीर में कमजोरी आती है।

IMG 20210909 WA0158 ऐसा नहीं है रक्तदान करने से शरीर में सफूर्ति आती है। कंपनी कर्मियों की ओर से किया गया रक्तदान हाईवे पर होने वाले हादसो व जरूरत मंद लोगों को देकर उनकी जान बचाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। कैम्प में मेडिकल विभाग की ओर से डॉ अनिल यादव, सचिन , मोनिका, रविन्दर, सुरेंदर ने सहयोग किया। इस मौके पर चंदरभान, शक्ति, धीरज, विकाश, राजेश, नीतू, हरपाल, राजपाल, रवि, सुभाष, निहाल, उदय सिंह, आजाद सिंह आदि मौजूद रहे।